जुर्म

बालाघाट में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की एक ग्रामीण की हत्या

Madhya Pradesh Live Updates News : बालाघाट जिले के लांजी के नेवरवाही और रायली कोड़ाप्पा के बीच एक व्यक्ती का शव मिला है। सूत्र बता रहे है कि यह व्यक्ति पुजारी टोला का निवासी है जिसे नक्सलियों के द्वारा पुलिस की मुखबिरी करने के संदेह मे गोली मार कर हत्या की जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है। वर्तमान मे आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि घटना की तस्दीक कराई जा रही है।

कोर्स से स्टूडेंट्स को फायदा

ज्ञात हो कि एमएससी जियोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान सहित कृषि की पढ़ाई कर चुके छात्रों के लिए एक वर्षीय पाठ्यक्रम काफी मददगार होगा। रविवि की भूविज्ञान एवं जल प्रबंधन अध्ययनशाला, भूगोल अध्ययनशाला एवं राजीव गांधी भूजल प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम यह कोर्स संचालित होगा।मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत राज्यों में यह कोर्स ही नहीं है। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को भी यह कोर्स आकर्षित करेगा। भूजल परिषद से सैद्धांतिक सहमति मिली थी। रविवि और संस्थान के अधिकारियों के हस्ताक्षर हुए हैं।

error: Content is protected !!