Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
डिजिटल न्यूज

अंग्रेजी माध्यम के 40 उत्कृष्ट स्कूलों में शिक्षकों के तबादले पर अंदरूनी विवाद

रायपुर Chhattisgarh English School । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इस साल खोले जा रहे 40 उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तबादला सूची जारी हो चुकी है। इस सूची के जारी होने के बाद शिक्षकों में अंदरूनी विवाद की चर्चा है। बताया जाता है कि इसमें कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ा सकते हैं उनका भी तबादला कर दिया गया है।

जिन स्कूलों में पहले से ही संस्कृत और हिंदी के शिक्षक हैें वहां नए हिंदी और संस्कृत के शिक्षकों को भेज दिया गया है। ऐसे में इन स्कूलों में पहले से ही मौजूद अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत के शिक्षकों में भारी असंतोष है।

बताया जाता है कि विवाद के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है। रायपुर में आरडी तिवारी स्कूल आमापारा, बीपी पुजारी स्कूल राजातालाब और शहीद स्मारक स्कूल फाफाडीह का चयन उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना के लिए किया गया है।

error: Content is protected !!