Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
डिजिटल न्यूज

गणेशपुर जंगल में मिला हाथी का शव, आपसी संघर्ष में मौत की संभावना

अंबिकापुर Ambikapur News: सूरजपुर जिले के अनुविभाग मुख्यालय प्रतापपुर से 7 किमी दूर गणेशपुर के जंगल मे हाथी का शव मिला है। मृत मादा हाथी की आयु लगभग 15 वर्ष है। घटनास्थल की परिस्थितियों को देख प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में मादा हाथी की मौत की संभावना जताई जा रही है।वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रतापपुर रेंज में लगातार हाथियों की मौत हो रही है।कुछ दिन पहले भी जंगल में हाथी का सड़ा गला शव मिला था।

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सर्किल धरमपुर के अंतर्गत गणेशपुर के जंगल में आज सुबह ग्रामीणों ने बांध के किनारे हाथी का शव देखा। उन्होने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग प्रतापपुर को दी। घटनास्थल प्रतापपुर मुख्यालय से महज 7 किमी की दूरी पर है। यह प्रतापपुर-अम्बिकापुर मुख्य मार्ग से कुछ अंदर में है। घटना की सूचना मिलते ही प्रतापपुर वन विभाग के एसडीओ मनोज कुमार विश्वकर्मा व रेंजर पीसी मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि मृत हाथी मादा है। इसकी आयु लगभग 15 वर्ष की होगी।

error: Content is protected !!