सड़क पर वसूलीबाजो से लोग परेशान,बीच सड़क खड़े होकर रुकवा रहे गाड़िया,प्रदूषण जांच के नाम पर मनमानी वसूली,कार्यवाही नहीं होने से बड़े हौसले,,
सक्ती,, सक्ती ओर जांजगीर जिले में गाड़ियों के प्रदूषण जांच के नाम आने जाने वाले लोगों को जमकर परेशान किया जा रहा है प्रदूषण जांच के नाम पर मौके पर मनमानी वसूली की जाती है पैसे नहीं देने की स्थिति में ये गुंडागर्दी तक करने लगते है हैरत की बात यह है कि ये लोग जांच के नाम पर बीच सड़क में खड़े होकर गाड़ियों को रुकवाया करते है कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है जबकि राह चलते किसी भी व्यक्ति को बलपूर्वक रुकवाना अपराध की श्रेणी में आता है मगर इनकी मनमानी पर पुलिस विभाग के अधिकारी जरा भी ध्यान नहीं दे रहे है मानो उनको सड़क पर अवैध वसूली की खुली छूट दे रखी हो,
अनाधिकृत लोग कर रहे वसूली
आपको बता दे कि गाड़ियों के प्रदूषण जांच के भी कई नियम बनाए गए है जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को सड़क पर रुकवाना गैर कानूनी है वही प्रदूषण जांच करने वाला व्यक्ति अधिकृत होना चाहिए जिसके नाम पर लाइसेंस बना हो और जो ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल की डिग्रीधारी हो मगर यहां न तो गाड़ियों की नियम से जांच होती है और न ही अधिकृत व्यक्ति गाड़ियों की जांच करता है केवल किराए के लाइसेंस में अवैध वसूली की जा रही है जिसकी जांच होनी चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।