Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
कोरबा

पसान और चोरभट्ठी सेंटर के 13 मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरबा : जिले में लगातार चौथे दिन कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए। सोमवार की रात एक महिला समेत 13 प्रवासी मजदूर संक्रमित मिले। इनमें पसान में दस तथा तीन चोरभट्ठी क्वारंटाइन सेंटर में ठहरे थे। सभी लोगों को कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इन दो सेंटर से लगातार दो दिन से पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही। माना जा रहा है कि अलग-अलग दिनों में आए मजदूरों को एक जगह एक साथ रखे जाने के कारण तेजी से संक्रमण फैल रहा। चार दिन में ही 69 लोग संक्रमित निकल चुके हैं।

सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नहीं आने पर प्रशासन समेत सभी लोगों ने राहत की सांस ली थी, पर रात 8.30 बजे एम्स रायपुर से आई रिपोर्ट से कोरोना ब्लास्ट हुआ। एक बार फिर 13 लोग संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय हो गया और क्वारंटाइन सेंटर पहुंच गया और सभी को उपचार के लिए बिलासपुर कोविड हॉस्पिटल रवाना किया गया। संक्रमित में उत्तर प्रदेश से दो, गुजरात से एक, महाराष्ट्र से छह तथा मध्य प्रदेश से चार प्रवासी मजदूर लौटे थे। 13 मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 122 हो गई। इनमें 86 का उपचार जारी है, जबकि सोमवार को कोरबा कोविड हॉस्पिटल में दाखिल दो मजदूरों को छुट्टी दिए जाने के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 36 हो गई है। जिले में सोमवार को दिनभर में तीन सौ सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। इसके बाद भी 1,667 सैंपल की जांच पेंडिंग है। सभी सैंपल एम्स रायपुर भेजे गए हैं।

error: Content is protected !!