ब्रेकिंग न्यूज़

एचआरडी मिनिस्टर का ऐलान 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल और कालेज

दिल्ली। स्कूलों और कालेज के खुलने को लेकर देश में असमंजस की स्थिति थी। इसको लेकर केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने बड़ा बयान देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

देश के करोड़ों छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ शिक्षा जगत में स्कूल और कालेज के खुलने को लेकर फैले भ्रम को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खोल दिये जाएंगे। डॉ. रमेश पोखरियाल ने ये बयान एक मीडिया इंटरव्यू में दिया।

मंत्री ने ये भी साफ किया कि सरकार की मंशा उससे पहले स्कूलों और कालेजों के रूके हुए रिजल्ट को घोषित कर देने की है। गौरतलब है कि स्कूल खोलने की बाबत दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भी लिख चुके हैं। स्कूलों के खुलने को लेकर बच्चों और अभिभावकों में काफी भ्रम फैला हुआ था।

error: Content is protected !!