छत्तीसगढ़सक्ती

चोरों पर लगाम लगाने सक्ती पुलिस फेल,दर्जनों बड़े चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली,लोगो में दिखने लगी सक्ती पुलिस के प्रति नाराजगी,,

सक्ती,,,सक्ती में इन दिनो चोरों के हौसले बुलंद दिख रहे है,हर माह लगभग आधे दर्जन चोरी के मामले सक्ती थाने में दर्ज हो रहे है मगर चोरों तक पहुंचने सक्ती पुलिस नाकाम साबित हो रही है,जिसके चलते अब लोगो का पुलिस से भरोसा उठता दिख रहा है खास कर व्यापारी वर्ग का हाल ही में सक्ती थाने में कई बड़े चोरी के मामले दर्ज हुए है जिसमे सक्ती निवासी ट्रांसपोर्टर पवन गोयल के यहां करीब एक करोड़ का मॉल चोरों ने पार कर दिया था सक्ती के कई दुकानों को चोर निशाना बना चुके है मगर ऐसा लग रहा है मानो सक्ती पुलिस चोरों के सामने हार मान चुकी है और चोर है की पुलिस को हर कुछ दिन में नई चुनौती दे रहे है,

 

एसपी को खुश करने अवैध शराब पर की दनादन कार्यवाही,मगर फिर भी बंद नहीं करा सके कारोबार,,

सक्ती में नई एसपी के आते ही थाना प्रभारियों का अवैध शराब बिक्री पर दनादन कार्यवाही देखने को मिली जो की इनके लिए बहुत आसान है पुलिस जानती है की कौन कहां शराब बेचता है क्योंकि पुलिस के मर्जी के बिना सक्ती में शराब बिकना मुश्किल है एसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं पर कार्यवाही की गई मगर अवैध शराब पर लगाम पुलिस नही लगा सकी आज भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है,,

error: Content is protected !!