Latest News
पावर कंपनियों में जे.ई. से ए.ई. पदोन्नति कोटा घटाने का निर्णय गलत, सी एस ई बी डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने जताया कड़ा विरोध, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापनकरोड़ों के टेंडर में खेला, सरकार को चुना लगाकर अपनी जेब भर रहे अधिकारी ओर नेता, खुद को राज परिवार का खास बताकर कर रहा कमीशनखोरीबाराद्वार नगर पंचायत से कैसे मिटेगी भ्रष्टाचार की काई, तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला, कलेक्टर से हुई शिकायत,,सक्ती में भारतीय स्टेट बैंक के बैनर तले रक्तदान कैंप का हुआ सफल आयोजन, विभिन्न संगठनों ने निभाई सक्रिय भागीदारी,आखिर कब बदलेगी सक्ती की बदहाल व्यवस्था,सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घायलों को भेजना पड़ा रायगढ़ वही जांजगीर से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड,,
छत्तीसगढ़जांजगीर - चाम्पाविशेष समाचारसक्ती

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार, वर्षो पुराना तालाब पाटकर बेचने का मामला, अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, जल्द मुख्यमंत्री से होगी शिकायत,,

सक्ती से बाराद्वार मुख्यमार्ग में इसी जगह था तालाब

 

सक्ती,,सक्ती जिले में वर्षो पुराने तालाब को राखड से पाटकर उसे बेचने का मामला सामने आया है,सक्ती से बाराद्वार मुख्य मार्ग में वर्षो पुराना तालाब को पाटकर उसका अस्तित्व ही मिटा दिया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का तालाब को संरक्षित करने का सख्त आदेश है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तालाब चाहे निजी हो या सरकारी उसे बेचा नही जा सकता ना ही उसके रूप में प्रवर्तन किया जा सकता है मगर सक्ती जिले के अधिकारियो के सहयोग से ये असंभव कार्य भी संभव कर दिया गया और कई एकड़ में फैले तालाब को पाटकर रायपुर के एक व्यापारी को करोड़ो में बेच दिया गया है इस पूरे मामले में अधिकारियो ने बड़ी लापरवाही दिखाई है केवल बनाए गए दस्तावेजों को सही मानकर इसकी रजिस्ट्री भी कर दी गई पूरे मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है,वही इस पूरे मामले में बिलासपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है और पूरे मामले में हाई लेवल जांच बैठाने के लिए जल्द ही मुखमंत्री से मिलने की बात कही है,

 

आपको बतादे की इस तालाब का उपयोग आस पास के ग्रामीण वर्षो से उपयोग कर रहे थे साथ ही इस तालाब में हमेशा पानी भरे रहने से आस पास का जलस्रोत भी बना रहता था मगर अधिकारियो की लापरवाही के चलते इस तालाब को पाटकर रायपुर के एक व्यापारी को बेच दिया गया, ऐसे में जिला प्रशासन के अधिकारियो ने ऐसा क्यों किया ये समझ से परे है।

error: Content is protected !!