सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार, वर्षो पुराना तालाब पाटकर बेचने का मामला, अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, जल्द मुख्यमंत्री से होगी शिकायत,,
सक्ती,,सक्ती जिले में वर्षो पुराने तालाब को राखड से पाटकर उसे बेचने का मामला सामने आया है,सक्ती से बाराद्वार मुख्य मार्ग में वर्षो पुराना तालाब को पाटकर उसका अस्तित्व ही मिटा दिया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट का तालाब को संरक्षित करने का सख्त आदेश है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार तालाब चाहे निजी हो या सरकारी उसे बेचा नही जा सकता ना ही उसके रूप में प्रवर्तन किया जा सकता है मगर सक्ती जिले के अधिकारियो के सहयोग से ये असंभव कार्य भी संभव कर दिया गया और कई एकड़ में फैले तालाब को पाटकर रायपुर के एक व्यापारी को करोड़ो में बेच दिया गया है इस पूरे मामले में अधिकारियो ने बड़ी लापरवाही दिखाई है केवल बनाए गए दस्तावेजों को सही मानकर इसकी रजिस्ट्री भी कर दी गई पूरे मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है,वही इस पूरे मामले में बिलासपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है और पूरे मामले में हाई लेवल जांच बैठाने के लिए जल्द ही मुखमंत्री से मिलने की बात कही है,